Monday, May 31, 2010
Friday, May 14, 2010
ईरादा ...

वैसे मेरे सपने भी कभी गिने नहीं जाएंगे ...
क्या करे, वे गिन गिन क्र कम होते जा रहे हैं,
मेरी आशाएं निराशाएँ इनका कोई मतलब नहीं?
मुझे क्या करना हैं, कोई पूछेगा भी नहीं......
ऐसे विचार करके अपना जीवन नरक न बनाना मुझे...
दुनियां सुन्दर हैं, आज नहीं तो कल
अपने सपने साकार रूप तो ले ही लेंगे...
सिर्फ अपने आप पर मुझे भरोसा होना चाहिए
आज नहीं तो कल अपने पीछे कोई "अपना" खड़ा रहेंगा
सिर्फ भरोसा होना चाहिए
उड़ते पंछी के पर गिनने की क्या जरुरत हैं...
अपने ईरादे मजबूत होने चाहिए...
फिर पीछे कोई खड़ा रहे या ना रहे......
(: ------------------- :)
Tuesday, May 11, 2010
खास SMS ...
मांगो उसीसे, जो देदें खुशीसे,
चाहो उसीको , जो मिले किस्मत से ,
प्यार करो उसी से जो निबाहें ख़ुशी से...
--------------------
ख़ुशी मिले तो खुश रहा करो,
कोई हो गम तो हम से कहा करो ,
मैं नहीं चाहता की तुम उदास हो,
अपने लिए न सही , मेरे लिए
मुस्कुराते रहा करो....
--------------------
कल रत चाँद बिलकुल आप जैसा था...
बिलकुल वो ही खूबसूरती...
वो ही नूर ...
वो ही गुरूर ...
वो ही सुरूर ...
और
वो ही आप की तरह हम से दूर....
आय मिस यु...
--------------------
मेरी तन्हाई का मुझे गिला नहीं
क्या हुआ जो कोई हमें मिला नहीं
फिर भी दुआ करेंगे तेरे वास्ते
तुझे वो मिले जो हमें मिला नहीं
---------------------
निकलता चाँद सबको पसंद होता हैं
डूबता सूरज कोन देखता हैं
टूट-ता तारा सब की दूए इसलिए पूरी करता हैं,
क्यू के
टूटने का दर्द उसे मालूम होता हे....
--------------------
--------------------
Subscribe to:
Posts (Atom)